टेक्निकल गुरुजी की जीवनी 

दोस्तों आज हम भारत के सबसे बड़े tech youtube चैनल technical guruji को बनाने वाले गौरव चौधरी के जीवनी / बायोग्राफ़ि के बारे मे विस्तार से जानेंगे । गौरव चौधरी को टेक्निकल गुरुजी के नाम से जाना जाता है । technical guruzi भारत का no 1 tech youtube channel हैं जो काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं और वर्तमान मे यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज पर अक्सर टेक्निकल गुरुजी की विडियो देखने को मिलती हैं ।



Technical guruji earlier stories/ टेक्निकल गुरुजी की प्रारम्भिक कहानी

गौरव चौधरी का जन्म 7 may 1991 को राजस्थान के अजमेर मे हुआ । गौरव चौधरी बचपन से पहुत intelligent थे और उनको बचपन से ही technology से बहुत लगाव था । टेक्निकल गुरुजी यानि की गौरव चौधरी ज़्यादातर समय मोबाइल,टीवी,कैल्कुलेटर,कम्प्युटर इत्यादि एलेक्ट्रोनिक गैजेस्ट के साथ समय बिताते थे । गौरव चौधरी चार भाई बहनो मे से एक थे , उनको एक भाई और दो बहनें हैं ।उन्हे लोगो को टेक्नालजी के बारे मे बताना अच्छा लगता था ।वे हमेशा स्कूल मे टॉप किया करते थे ।   गौरव अपनी 10वी की पढ़ाई केन्द्रीय विध्यालय से पूरी किए । गौरव चौधरी को कम्प्युटर मे विशेष रुचि होने के कारण 12वी के बाद उन्होने कम्प्युटर विज्ञान से बी -टेक ( b – tech computer science) के लिए बिट्स(बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी एंडसाइन्स)  पलानी मे नामांकन लिए । वही से उन्होने एम टेक भी किए ।

इंजीन्यरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद माइक्रो इलेक्ट्रोनिक की पढ़ाई के लिए गौरव चौधरी UAE चले गए । वहाँ पर उन्होने बहोत सारी महत्वपूर्ण नयी चीजे सीखी । जय की चिप को design कैसे किया जाता है,खुद से fabrication करना ,कोर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाना इत्यादि सहित बहुत सी skills को develop किए । साथ ही दुबई मे गौरव चौधरी के बहुत सारे अच्छे मित्र भी बने ।

Startup of Technical guruji youtube channel / टेक्निकल गुरुजी के यूट्यूब चैनल की आरंभ

गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी के अनुसार वह जब दुबई मे नौकरी कर रहे थे तब वह पुलिस मे सीसीटीवी कैमरा के अकेस्स पॉइंट को कंट्रोल करते थे तब वही काम करते करते यूट्यूब videoes बनाने की प्रेरणा मिली । october  2015 गौरव चौधरी ने पहला यूट्यूब विडियो टेक्निकल गुरुजी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया । 

शर्माजी टेक्निकल यूट्यूब चैनल के साथ collabaration के बाद टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल काफी तेज़ी से ग्रो किया जिसका प्रमुख कारण गौरव चौधरी द्वारा लगातार विडियो अपलोड करना भी है  । टेक्निकल गुरुजी अपने यूट्यूब चैनल पर रोज़ 2 विडियो अपलोड किया करते थे । वर्तमान मे टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल  पर लगभग 15.7 million subscriber हैं जिसपर लगभग 3000 विडियो अपलोड जिसपर कुल 1.6 बिल्यन views पूरी  हो चुकी है ।

Startup of Gaurav Chaudhary  youtube channel / गौरव चौधरीके यूट्यूब चैनल की आरंभ

टेक्निकल गुरुजी चैनल के अपार सफलता के बाद गौरव चौधरी ने  may 2017 me एक vlog channel बनाया । gaurav chaudhari यूट्यूब चैनल पर भी लोगो का काफी  सपोर्ट मिला देखते ही यह चैनल भी 3 मिल्यन subscriber पार कर लिया । इस चैनल पर गौरव चौधरी काफी अच्छी अच्छी व्लोग्स बनाते है जो लोगो को बहुत पसंद आती हैं । इस चैनल पर गौरव चौधरी celebrities के साथ वाली भी विडियो डालते हैं , जिसमे वो भारतीय cricketer virat kohli, dancer nora phatehi , roaster and gamer Carriminati  के साथ भी विडियो बना चुके हैं ।

Technical guruji conterversy /टेक्निकल गुरुजी और विवाद

टेक्निकल गुरुजी सैमसंग,vivo,oppo,xiomi etc जैसी कई बड़ी मोबाइल ब्रांड के molile का उन्बोक्सिंग भी करते है जिसके लिए उन्हे कुछ ब्रांड पैसे भी देते हैं ,एक बार उन्होने एक मिनी लैपटाप का पैड rewiew किया था तो टेक्निकल सागर नाम के यूट्यूब चैनल से काफी विवाद हो गया था जिसमे टेक्निकल सागर ने आरोप लगेआ की गौरव चौधरी पैसे के भूखे इंसान है लेकिन गौरव चौधरी ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को खारिज कर दिये  । 

साथ ही टेक्निकल गुरुजी का विवाद शर्माजी टेक्निकल चैनल से भी कई बार विवाद हुई इस विवाद मे टेक्निकल गुरुजी पर ये आरोप लगाया की वे जिनके(शर्माजी टेक्निकल ) के साथ विडियो बनाने के बाद आगे बहे पर गौरव चौधरी का मानना है की वह अपने मेहनत के कारण इस मुकाम पर पाहुचे है 

Income of technical guruji / टेक्निकल गुरुजी की कमाई

टेक्निकल गुरुजी और गौरव चौधरी के दोनों चैनल से गौरव को लगभग 5-15 लाख  के बीच हर  महीने यूट्यूब से कमाई होती है और sponsership से भी बहोत अच्छी कमाई होती है । इसके साथ गौरव चौधरी दुबई मे business भी करते है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post