UPI का फुल फॉर्म
नमस्कार मित्रो , यदि आप
अपने पैसों का ऑनलाइन लेनदेन करते हैं या अभी – अभी आपको ऑनलाइन लेनदेन के बारे मे
कुछ पता चला है तो यह article आपके लिए वास्तव मे बहुत महत्व
पूर्ण है । वर्तमान में UPI का उपयोग ऑनलाइन लेनदेन में दिन
प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं । अगर आपको अभी तक upi के बारे मे
जानकारी नहीं पता है , upi का full
form क्या होता है, upi का
उपयोग कैसे करे,upi id कैसे बनाए इत्यादि अन्य UPI से जुड़ी सभी प्रकार के जानकारियों को सरल भाषा में आपको बताएँगे इसलिए आप
पूरी आर्टिक्ल को ध्यान से पढ़िएगा ।
UPI का पूरा नाम – UPI full form
UPI के बारे मे अन्य जानकारी प्राप्त करने से
पहले आपको UPI का फुल फॉर्म जानना आवश्यक है । UPI का full form “Unified Payment Interface” होता
है तथा इसका हिन्दी अनुवाद एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ होता है।
o U :-
Unified / एकीकृत
o P :-
Payment / भुगतान
o I :-
Interface / अंतरापृष्ट
UPI क्या हैं?
UPI एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप कही से
भी अपने मोबाइल के मदद से पैसों का भुगतान
कर सकते हैं । UPI द्वारा दो बैंक के बीच धनराशि का ऑनलाइन
ट्रान्सफर होता है । भारत में UPI द्वारा पेमेंट की व्यवस्था
11 अप्रैल 2016 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) और नेशनल
पेमेंट कोरपेरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) द्वारा शुरुआत की गयी ।
तभी से UPI का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता गया और आज लगभग हर
व्यक्ति जो ऑनलाइन भुगतान /लेनदेन करता है वह UPI का उपयोग
जरूर किया होगा ।
UPI ka upyog kaise karen / UPI का उपयोग कैसे करें
यदि आप UPI का उपयोग
करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक चालू बैंक खाता के साथ डेबिट कार्ड का
होना अति आवश्यक है । साथ ही आप जिस मोबाइल से UPI का उपयोग
करना चाहते हैं उस मोबाइल में आपके बैंक और डेबिट कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर का
जुड़ा होना भी जरूरी है। तब जाकर आप upi id बनाके आप इसका
उपयोग कर पाएंगे । UPI id बनाने के लिए आपको बैंक जाने की
आवश्यकता नहीं होती है इसे आपको अपने smartphone के द्वारा
बनाना पड़ता हैं ।
UPI Id kaise banaye / UPI id कैसे बनाए
यदि आपके पास
एक smartphone है तथा इसमे बैंक मे पंजीकृत
मोबाइल नंबर भी लगा हुआ है तब आप अपने मोबाइल से UPI id बना
सकते हैं । UPI ID बनाने से पहले आप अपने पास अपना atm
कार्ड जरूर रखें । वैसे प्ले स्टोर में कई सारे एप्लिकेशन है जिसके
मदद से आप upi id बना सकते है और उसका उपयोग भी कर सकते है ।
आप किसी एप्लिकेशन के द्वारा अपना upi
id बनाएँगे तो सभी मे लगभग
आपको एक ही तरह से आपको upi id बनाने का process दिखेगा ।
यदि आप UPI ईद बनाना
चाहते है तो नीचे दिया गया स्टेप से आप किसी भी UPI
एप्लिकेशन मे आप बैंक लिंक कर UPI ID बना सकते हैं ;-
स्टेप 1 :-सबसे
पहले आप playstore
से निम्नलिखित मे से कोई एक एप्लिकेशन अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें
:-
· Paytm
· Phonpe
· Google pay
· Amazon
· Airtel
thanks
· BHIM
· Mi
pay
· Freerecharge
और भी कई अप्प्स हैं
जिसके द्वारा आप UPI का उपयोग कर सकते हैं ।
स्टेप 2 : अब आप
जो भी एप्लिकेशन इंसताल किए हैं उसमे आप अपने बैंक मे पंजीकृत मोबाइल नंबर से साइन
उप कर ले । साइन उप करते समय
आपको आपका नाम और मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी पूछा जा सकता हैं आप उसमे सही सही भर दें । जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आप otp
भरके एप्लिकेशन मे लोग इन
कर लें ।
स्टेप 3 : आप सफलता पूर्वक sign up करने
के बाद आप “ Add bank account
“ पर क्लिक करें । तब आपके सामने कई सारे बैंक का लिस्ट ओपें हो जाएगा आप अपने
बैंक का चयन कर लें ।
स्टेप 4: अब
आपको “create upi pin “ पर क्लिक कर देना है तब आपके मोबाइल नंबर पर OTP चला जाएगा । और अपने आप otp दर्ज़ भी हो जाएगा ।
स्टेप 5 : अब आपको डेबिट कार्ड के डिटेल्स को भर्ना है । यहा पर
आपको अपने डेबिट कार्ड का डेबिट कार्ड नंबर अंतिम 6 अंक भरना होगा साथ ही आपको एक्स्पायरी डेट भी भरना होगा।
स्टेप 6: अब
आपको new upi pin बनाने को कहा जाएगा आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार UPI पिन
बनाले तथा याद रख लें । अब
आपका upi id बन चुका है । आपका upi id कुछ
इस प्रकार होगा XXXXXX@upi , आपका upi
id इसपर
निर्भर करेगा की आप किस एप्लिकेशन मे आपने यूपीआई आईडी बनाया है ।
UPI ID बनाने के फायदे
UPI ID बनाने के बाद आप पैसा ट्रान्सफर करने के साथ साथ कई तरह के ऑनलाइन भुगतान कर सकते है । जो की
निम्नलिखित है :-
Ø
आप
सीधे बैंक मे पैसा भेज सकते है ।
Ø
आप
मोबाइल रीचार्ज कर सकते हैं
Ø
आप
ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं ।
Ø
आप
उपी से पेमेंट करके म्यूचुअल फ़ंड मे भी पैसा निवेश सकते हैं |
Ø
आप
किसी भी तरह का ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं ।
Post a Comment